
होटल से भी शानदार है ट्रंप का कोविड वार्ड
— महल से कम नहीं है अस्पताल में ट्रंप का कमरा
- शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आए थे अमरीकी राष्ट्रपति
दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिगड़ गई है। शुक्रवार सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रंप को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें वाल्टर रिवर सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि ट्रंप ने एक वीडियो जारी कर देश की जनता से कहा कि मैं ठीक हूं। गौरतलब है कि अमरीकी में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ट्रंप जोरशोर से इसकी तैयारियों में लगे थे। अब वे 14 दिन तक क्वॉरेंटीन रहेंगे।
छह कमरों का है लग्जरी सूट
गौरतलब है कि ट्रंप को बेथेस्डा, मैरीलैंड के वाल्टर रिवर सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां वे एक लग्जरी सूट में रहेंगे। यहीं से ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय का काम भी देखेंगे। वाल्टर रीड अमरीका का सबसे बड़ा सैन्य चिकित्सा अस्पताल है, जिसमें 50 आईसीयू बेड सहित 244 रोगी बेड हैं। जिस खास सूट में ट्रंप रुके हैं, वो बेहद आलिशान है। उसमें वो सभी सुविधाएं हैं, जो किसी लग्जरी होटल में होती हैं।राष्ट्रपति ट्रंप यहां छह कमरों को मिलाकर बनाए गए लग्जरी सूट में रहेंगे। यह सूट सेना के उच्च अधिकारियों और कैबिनेट सदस्यों के लिए आरक्षित है। इस सूट में सभी सुरक्षात्मक उपकरण लगे हैं, जो इसे बेहद सुरक्षित बनाते हैं। इसमें ऑफिस के साथ ही अलग से डाइनिंग हॉल, ड्राइंग रूम भी हैं। इतना ही नहीं इसमें मिटिंग रूम भी है। पूरे सूट को शानदार झूमरों और महंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है। इस सूट में महंगे कालीन और सोफे लगाए गए हैं। यह पूरी तरह से साउंड प्रूफ बताया जाता है।
मेलानिया फिलहाल होम क्वारेंटीन
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना संक्रमित मिली थीं। हालांकि वे अभी 14 दिन के होम क्वारेंटीन में हैं। वहीं ट्रंप की बेटी इंवाका और बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पिता के जल्दी ठीक होने की कामना की है। दूसरी ओर ट्रंप व मेलानिया के सभी कार्यक्रम रदद कर दिए गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के चलते ट्रंप दंपत्ति लगातार रैलियां कर रहा था, लेकिन अब उन्हें इन्हें कैसिंल करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि ठीक महसूस करने पर दोनों ही वर्चुअल रैलियां कर सकते हैं।
Published on:
03 Oct 2020 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
