18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चतुरंग श्रंखला में गूंजी अमीरूद्दीन खान की सारंगी

राजस्थान फोरम की ओर से कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जा रही चतुरंग श्रंखला में इस बार जयपुर के वरिष्ठ सारंगी वादक अमीरूद्दीन खान संगीत प्रेमियों से रूबरू हुए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 21, 2022

चतुरंग श्रंखला में गूंजी अमीरूद्दीन खान की सारंगी

चतुरंग श्रंखला में गूंजी अमीरूद्दीन खान की सारंगी


.राग बसंत के स्वरों से जीवंत किया होली का परिवेश

जयपुर। राजस्थान फोरम की ओर से कला और कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जा रही चतुरंग श्रंखला में इस बार जयपुर के वरिष्ठ सारंगी वादक अमीरूद्दीन खान संगीत प्रेमियों से रूबरू हुए। अमीरूद्दीन ने इस मौके पर होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए सारंगी पर राग बसंत के स्वर छेड़े। फगवा बृज देखन को चली री सखी बंदिश के माध्यम से कलाकार ने होली के परिवेश को जीवंत कर दिया। होली की अल्हड़ता लिए हुए सारंगी के स्वरों को सुनना संगीत प्रेमियों के लिए सुखद अहसास रहा। इसके बाद उन्होंने ने एक राजस्थानी धुन बजाकर भजन बोल सुआ राम राम से अपने कार्यक्रम को विराम दिया। इससे पहले अमीरूद्दीन ने कार्यक्रम देख रहे लोगों को अपने सांगीतिक सफर की जानकारी दी। उनके साथ तबले पर सोहेल खान ने संगत की। इससे पूर्व राजस्थान फोरम की सदस्या और जानी.मानी धु्रवपद गायिका डॉ.मधु भट्ट तैलंग ने फोरम की चतुरंग श्रंखला की जानकारी दी और अमीरूद्दीन के कृतित्व पर भी रोशनी डाली। पफोरम की ओर से चतुरंग श्रंखला महीने में दो बार आयोजित की जाती है जिसमें संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, साहित्य और विभिन्न हस्तकलाओं में साधनारत राजस्थान के कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

आईएमएएस राजस्थान ने जीता ओपन कराते चैम्पियनशिप का खिताब
जयपुर। इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान की ओर से ओपन कराते चैम्पियनशिप प्रतियोगिता सोमवार को मार्शल आर्ट संस्थान कराते स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का खिताब आईएमएएस राजस्थान ने जीता। संस्थान के सचिव हेमंत जैन के अनुसार इस स्पर्धा में राजस्थान,दिल्ली,मध्यप्रदेश,हरियाणा से करीब 80 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। दिनभर इन खिलाडिय़ों के कुमते के करीब 140 मुकाबले हुए। खिलाडिय़ों ने अपने हैरंतअंगेज प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व खेलप्रेमी प्रदीप कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता की विजेता रही आईएमएएस राजस्थान को ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।