scriptAmit Shah: जैसलमेर से दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह…एयरपोर्ट से शुरु होगा रोड शो | Amit Shah: BJP, Jaipur, Jaisalmer, BSF, | Patrika News

Amit Shah: जैसलमेर से दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह…एयरपोर्ट से शुरु होगा रोड शो

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2021 01:51:17 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Amit Shah: जयपुर . जैसलमेर में बीएसएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अमित शाह दोपहर करीब 2 बजे जयपुर पहुंचेगें। अमित शाह दो दिवसीय राजस्थान के दौरे पर है। आज दूसरे दिन उन्होंने सुबह जैसलमेर में बीएसएफ के कार्यक्रम में भाग लिया।

amit_shah_jaipur_tour_1.jpg

Amit Shah: जयपुर . जैसलमेर में बीएसएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अमित शाह दोपहर करीब 2 बजे जयपुर पहुंचेगें। अमित शाह दो दिवसीय राजस्थान के दौरे पर है। आज दूसरे दिन उन्होंने सुबह जैसलमेर में बीएसएफ के कार्यक्रम में भाग लिया।

राजस्थान दौरे के आज दूसरा दिन अमित शाह का आज जयपुर में कार्यक्रम है। जैसलमेर से कार्यक्रम पूरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में बीजेपी कार्यसमिति को सम्बोधित करेंगे। अमित शाह इस दौरान दो अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। जिसमें उनका पहला भाषण कार्यसमिति के समापन सत्र में होगा, जबकि दूसरा भाषण बीजेपी के जनप्रतिनिधियों का होगा। जैसलमेर से दोपहर 2 बजे अमित शाह जयपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से ही अमित शाह का रोडशो शुरु होगा।

जगह-जगह होगा स्वागत
राजस्थानी लोकनृत्यए लोकगीतों और पुष्प वर्षा से स्वागत होगा। अमित शाह करीब 3:15 बजे सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन हॉल पहुंचेंगे। प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:30 बजे जनप्रतिनिधि महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के मुताबिक, प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पार्टी की आगामी कार्ययोजना, चुनावी योजना व पार्टी की मजबूती इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, इससे पहले राजस्थान जेईसीसी कन्वेशन्स सेन्टर पर बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक कल से शुरू हुई।

दो दिन चलेगी कार्यसमिति की बैठक-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्य समिति से पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसके बाद कार्य समिति की बैठक में बीजेपी नेताओं का महामंथन हुआ। कार्य समिति के दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव रखा। किरोड़ी लाल मीणाए निर्मल कुमावत। अलका मूंदड़ा और अर्जुन मेघवाल ने राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन किया। दो दिन तक चलने वाली कार्यसमिति में मिशन 2023 पर मुख्य फोकस रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो