जयपुर ( Jaipur ) में जल्द ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का मंदिर बनेगा। इस मंदिर में बिग बी ( Big B ) की फोटो गैलरी भी होगी। साथ ही उनकी फिल्मों के फेमस डायलॉग भी सुनाई देंगे। यह मंदिर बिग बी गैलरी के रूप में पहचाना जाएगा। इसके लिए जयपुर के नेहरू नगर पानीपेच निवासी सुनील नाटाणी उपयुक्त जगह की तलाश कर रहे है। बिग बी के बड़े फैन के रूप में नाटाणी पिछले 15 सालों से उनका जन्मदिन हजारों लोगों की उपस्थिति में मना रहे है।
इस बार 11 अक्टूबर को 77वां जन्मदिन है, इस पर 13 अक्टूबर रविवार को बिड़ला सभागार में 77वां जन्मदिन समारोह ‘तुम जियो हजारों साल’ आयोजित होगा। ( Amitabh Bachchan Birthday Special ) इस समारोह में प्रस्तुति देने के लिए मुंबई से 50 कलाकार आएंगे। वहीं, सुनील नाटाणी भी बिग बी के फेमस गानों पर डांस करेंगे। साथ ही भजन सम्राट अनूप जलोटा ( anup jalota ) भी उपस्थित रहेंगे।
पिता की सेवा भाव ने किया आकर्षित
सुनील नाटाणी ने बताया कि हरिवंश राय बच्चन के बीमार होने पर अमिताभ ने अपनी फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर पिता की सेवा की। उसी भाव ने मुझे उनकी तरफ आकर्षित किया। मैंने उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी से लेकर अब तक की सभी फिल्में देखी है। फिल्म शराबी तो अनगिनत बार देख चुका हूं। मैं हर सप्ताह मोबाइल नंबर पर बिग बी के डायलॉग की नई कॉलर ट्यून लगाता हूं।
घर का नाम भी प्रतिक्षा, ऑफिस का जनक
नाटाणी बताते है कि मैंने अपने घर का नाम भी बिग बी की तरह प्रतिक्षा ही रखा है। वहीं, ऑफिस का नाम भी जनक ही रखा है। घर में बिग बी की फोटो गैलरी बना रखी है। इसमें उनके स्कूल, कॉलेज के दिनों से लेकर विवाह समारोह, फिल्मों के दृश्य, राजेश खन्ना के साथ सहित 30 से अधिक बड़ी साइज की फोटो है।