
टेक ब्लॉग में तकनीकी ज्ञान देते Amresh Mishra
जयपुर। “सफलता सिर्फ उनको नहीं मिलती, जो सफल होने की इच्छा रखते हैं। सफल हमेशा वही होता है, जो आगे बढ़ कर उन्हें पाने की चाहत रखते हैं।" ये उदाहरण उनके लिए नहीं है, जो आराम की जिंदगी को छोड़ कर बाहर नहीं निकालना चाहते, बल्कि ये उन पर लागू होती है, जो निरंतर प्रयास करते रहते हैं।
बिहार के औरंगाबाद जिले के आईटी और ब्लॉगिंग प्रेमी 22 वर्षीय Amresh Mishra ने डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) व ब्लॉगिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय यात्रा शुरू की थी, लेकिन आज वो इस मुकाम पर पहुंचे जाएंगे, उन्होंने ऐसा नहीं सोचा था कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे, जो Digital Content Creation & Blogging में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं।
पाँच वर्ष से अधिक की अवधि तक IT Industry में काम करने के बाद Amresh Mishra ने Tech Blogger से पाठकों के साथ ऐसी तकनीकी ज्ञान को शेयर किया, जिससे उन्हें बेहतर बनने में मदद करती है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में ब्लॉग लिखने वाले अमरेश ने ये साबित कर दिया कि डिजिटल मार्केटिंग व ब्लॉगिंग केवल अंग्रेजी जानने वालों के लिए नहीं है। हिंदी में भी पढ़ कर आप इसे सिख सकते है, करियर बना सकते है। MyTechnicalHindi.com डिजिटल कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म के Amresh Mishra संस्थापक संपादक हैं। ये ब्लॉगिंग, एफिलिएट, शिक्षा, इंटरनेट से संबंधित टिप्स और ट्रिक्स की अपडेटेड जानकारी शेयर करते हैं। जैसे : मार्केटिंग, एसईओ, ड्रापशीपिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन मनी मेकिंग, गाइड्स, ट्यूटोरियल्स और भी बहुत कुछ। हाल ही में अमरेश मिश्रा ने GadgetsControl.com नाम से नई ब्लॉग साइट पर टेक ब्लॉग लिखने की शुरुआत की।
Published on:
16 Jun 2022 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
