
pic
Elephant Killing case in Rajasthan: हाथी सफारी के लिए पूरे देश में फेेमस राजस्थान के आमेर क्षेत्र से बड़ी खबर है। आमेर में हाथी गांव में रह रहीं कुछ हथनियों को जहर देकर मारने की सूचना है। एक हथनी की मौत हो चुकी है और कुछ बीमार चल रही हैं। सबसे बड़ी बात पशु चिकित्सकों की हड़ताल के कारण हथनियों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है और इस कारण हालात और ज्यादा खराब होती जा रही है।
एक हथनी की मौत के बाद अब उसके महावत ने आमेर थाने में हथनी को जहर देकर मारने का केस दर्ज कराया है। जांच कर रहे एसआई रोहिताश सिंह का कहना है कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि सद्दीक खान उर्फ मन्नू नाम के महावत ने केस दर्ज कराया है। मन्नू का कहना है कि आमेर में कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने कुछ हथनियों को आटे की बाटियों में जहर दे दिया। इस जहर के कारण हथनियों की तबियत लगातार बिगड़ रही है। उनका पूरी तरह से इलाज नहीं हो पा रहा है। इस कारण से परेशानी लगातार बढ़ रही है।
इलाज नहीं होने के कारण हथनी की मौत हो गई है। केस दर्ज होने के बाद अब आमेर पुलिस मौका मुआयना की तैयारी कर रही है। इस तरह का मामला पहली बार ही सामने आया है। इसके पीछे छुपी हर साजिश के बारे में पुलिस जांच कर रही है। चूंकि हाथी गांव में देश ही नहीं दुनिया भर के पर्यटक हाथी सफारी करने के लिए आते हैं, इस कारण पुलिस भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने में जुट गई है। इस केस के कारण हाथी गांव और आमेर की बदनामी होने का भी डर है। आमेर में हथनी की हत्या के आरोप में एक एनजीओ संचालक पर केस दर्ज कराया गया है। एनजीओ संचालकों से पूछताछ के लिए आमेर पुलिस तैयारी कर रही है।
Published on:
28 Sept 2023 02:23 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
