जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने कार्रवाई कर एक अवैध कॉलोनी और दो गोदामों को ध्वस्त किया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जोन 14 में लाखना रोड पर तीन बीघा कृषि भूमि पर मंगल विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान यहां बनाई जा रहीं ग्रेवल और मिट्टी की सडक़ों को ध्वस्त कर दिया। वहीं, कोकाबास में 500 वर्गगज और 350 वर्ग गज में बनाए जा रहे अवैध गोदाम भी ध्वस्त किए गए।