सरकार को खुली चेतावनी, अध्यादेश जारी करे, अन्यथा गौरव यात्रा विरोध होगा, क्या है मामला, देखे वीडियो…
नागौर जिले के मुंदियाड़, खरनाल, कुम्हारी व रोल के धार्मिक मेलों के दौरान आयोजित होने वाली तांगा दौड़ को लेकर राजस्थान सरकार का उदासीन रवैया गौरव यात्रा पर भारी पड़ सकता है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर तांगा दौड़ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री को नागौर में गौरव यात्रा निकालनी है तो पहले तांगा दौड़ के लिए अध्यादेश लाए। शिव सेना के पूर्व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ओम चौधरी, फरीद खां दायमा, एडवोकेट किशनलाल, साबिर हुसैन, शिक्षक नेता अर्जुन लोमरोड़, मेहराम नगवाड़िया आदि ने कहा कि सरकार ने एक साल निकाल दिया, तांगा दौड़ की अनुमति नहीं मिली। अब आगामी 19 सितम्बर को मुंदियाड़ खरनाल मेले के दौरान तांगा दौड़ होनी है, जबकि 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा नागौर आएगी। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि तांगा दौड़ नहीं हुई तो वे गौरव यात्रा का विरोध करेंगे।