14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाधमनी में बना एन्युरिज्म फटा, जटिल सर्जरी कर बचाया

जयपुर. खांसी में खून आने की शिकायत से अस्पताल पहुंचे 82 वर्षीय बुजुर्ग के सीटी स्कैन में पता चला कि उनके शरीर की सबसे बड़ी नस एओर्टा यानि महाधमनी में एन्युरिज्म (गुब्बारा) बनकर फट गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
complex surgery

complex surgery

जयपुर. खांसी में खून आने की शिकायत से अस्पताल पहुंचे 82 वर्षीय बुजुर्ग को अंदाजा भी नहीं था कि वे कितनी बड़ी मुसीबत से घिर गए थे। श्वास रोग विशेषज्ञ के पास परामर्श ले रहे बुजुर्ग का जब सीटी स्कैन हुआ तो सामने आया कि उनके शरीर की सबसे बड़ी नस एओर्टा यानि महाधमनी में एन्युरिज्म (गुब्बारा) बनकर फट गया था, जिससे उनके फेफड़े में खून जमा होने लगा था और खांसी आने से वही खून बाहर आ रहा था। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई।
मरीज की 2016 में बायपास सर्जरी हो चुकी थी। पिछले कुछ दिनों से उन्हें खांसने के दौरान मुंह से खून आ रहा था, जिसके इलाज के लिए वे यहां रुकमणी बिरला हॉस्पिटल आए। डॉ. आलोक माथुर ने बताया कि सीटी स्कैन जांच में एओर्टा में एन्युरिज्म लीकेज सामने आया। इसे ठीक करने के लिए पहले डिब्रांचिंग सर्जरी की जिसमें उन्होंने मस्तिष्क की ओर जाने वाली नस और बांय हाथ की ओर जाने वाली नस के बीच ग्राफ्ट बनाकर बायपास किया। इसके बाद इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी टीम ने थोरेसिक एंडोवैस्कुलर एओर्टिक रिपेयर (टीवार) प्रोसीजर कर एन्युरिज्म से बने छेद को कवर्ङ स्टेंट से व हाथ की नस को वैस्कुलर प्लग लगाकर बंद कर दिया।
महाधमनी में एन्युरिज्म बनना मरीज के लिए जानलेवा स्थिति मानी जाती है। डॉ. आलोक माथुर ने बताया कि ऐसे मामलों में 50 प्रतिशत मृत्यु दर है। अब नई तकनीकों और बेहतर पोस्ट केयर की मदद से इसका इलाज संभव है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग