20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में गुस्साई हथिनी ने रूसी पर्यटक को सूंड में लपेट जमीन पर पटका, पैर में फ्रेक्चर, घटना का वीडियो आया सामने

जयपुर में गुस्साई हथिनी ने रूसी पर्यटक को सूंड में लपेट जमीन पर पटका, पैर में फ्रेक्चर, घटना का वीडियो आया सामने आमेर महल में सवारी के दौरान गुस्साई 86 नंबर हथिनी गौरी ने रूसी महिला पर्यटक को सूंड में लपेट जमीन पर पटक दिया। महिला पर्यटक मारिया गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया। घटना के बाद महल प्रबंधन में खलबली मच गई। महल अधीक्षक राजेश छोलक ने घायल रूसी पर्यटक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। छोलक ने बताया कि घटना 13 फरवरी को उस समय हुई जब हाथी पर्यटकों को लेकर आमेर महल के जलेब चौक पहुंचे। घटना के बाद हथिनी गौरी पर सवारी कराने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी भी सामने आई है कि रूसी पर्यटक मारिया ने उतरते समय हथिनी के मुंह और आंख पर हाथ फेरा था जिससे वह भड़क गई।

Google source verification