
जयपुर।
राज्य में पशु गणना की तरह ही अब पशुधन उत्पाद ( दूध,अंडा,मांस,उन) का सर्वे ऑनलाइन होगा। इसके लिए गुरुवार को ओटीएस में केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से तैयार एलिस सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। जिसमें पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य की सकल विकास दर में पशुपालन व्यवसाय की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजस्थान देश में उन के उत्पादन में पहले,दूध में दूसरे,अंडे में ग्यारवें और मांस उत्पादन में तेरहवें स्थान पर है। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सलाहकार सुमेध नगरारे ने कहा कि पशुपालन व पशुकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन में पशुधन उत्पाद सर्वे भी महत्वपूर्ण है।
कार्याशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. प्राची मिश्रा साहू ने सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस सॉफ्टवेयर की सहायता से अब पशुधन उत्पाद सर्वेक्षण भी ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। जिससे सटीक एवं बेहतर आंकड़ों की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पशुधन उत्पाद सर्वेक्षण एवं सटीक आंकड़ें देने में देश सम्पूर्ण विश्व में अग्रणी होगा।
उन्होंने कहा कि अनुसंधान के माध्यम से पशुपालन में आने वाली चुनौतियों को आसान बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर में किये गए प्रावधानों के जरिये न केवल फर्जी आंकड़ों से बचा जा सकेगा बल्कि पशुपालकों को भी योजनाओं का लाभ लेना सुलभ होगा। उन्होंने बताया की भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसन्धान संसथान एवं केंद्रीय पशुपालन व डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एलिस सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है जिसका उद्देश्य पशुपालन के लिए ऑनलाइन आंकड़े एकत्रित करना है जिससे पशुधन, दूध, मांस, अंडे एवं ऊन के उत्पादन का सटीक आकलन किया जा सके।
कार्याशाला के प्रारंभ में डॉ. राठौड़ ने पधारो म्हारे देस कह कर महाराष्ट्र, गुजरात एवं दादर नागर हवेली राज्यों के पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र के अंत में पशुपालन सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जितेन्द्र कालरा ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. नवीन मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
16 Feb 2023 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
