29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नए जिलों में स्टाफ लगाने की तैयारी में पशुपालन विभाग

प्रदेश के नए जिलों में विशेषाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही अब पशुपालन निदेशालय ने भी इन जिलों में स्टाफ लगाए जाने की कवायद शुरू कर दी है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 06, 2023

प्रदेश के नए जिलों में विशेषाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही अब पशुपालन निदेशालय ने भी इन जिलों में स्टाफ लगाए जाने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग इन जिलों में 15 नए कार्यालय शुरू करेगा। निदेशालय ने इस संबंध में संभाग स्तर पर सभी संयुक्त निदेशकों को नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिए हैं कि वह विशेषाधिकारियों से समन्वय स्थापित करें और कार्यालय खोले जाने के लिए भूमि आवंटित करवाने की कवायद आरंभ करवाएं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिला स्तर पर चार कार्यालय खोले जाने हैं। इसमें संयुक्त निदेशक कार्यालय के साथ जिला पशुधन चल इकाई, उप निदेशक पॉलीक्लीनिक और जिला रोग निदान प्रयोगशाला शामिल है।

जिला पशुधन चल इकाई में एक वेटरनरी अधिकारी के साथ एक एलएसएए एक पशुधन परिचर और एक ड्राइवर को नियुक्ति दी जानी है। जिला रोग निदान प्रयोगशाला में पांच पदों परए संयुक्त निदेशक कार्यालय में सात पद जिसमें पशु चिकित्सक और पशुधन सहायक शामिल हैं की नियुक्ति करनी होगी। वहीं उपनिदेशक पालीक्लीनिक में भी उपनिदेशक, वीओ, एलएसए और पशुधन परिचर के साथ तकरीबन 25 कार्मिकों की जरूरत होगी। विभाग को सभी कार्यालयों के लिए तकरीबन 17000 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता पड़ेगी।