16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

क्रमिक अनशन पर वेटरनरी डॉक्टर्स, मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने की मांग

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व उच्च पदों पर मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान क बैनर तले पशु चिकित्सा अधिकारियों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन रविवार को दूसरे दिन राजस्थान स्टेट वेटरनरी कौंसिल के समक्ष जारी रहा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 18, 2022


वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व उच्च पदों पर मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान क बैनर तले पशु चिकित्सा अधिकारियों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन रविवार को दूसरे दिन राजस्थान स्टेट वेटरनरी कौंसिल के समक्ष जारी रहा। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कुछ समय पूर्व
शहीद स्मारक पर भी धरना दिया था और सरकार ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ जिससे पशु चिकित्सकों में आक्रोश है और उन्हें एक बार फिर आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ी है। यदि समय रहते उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो उन्हें अपना आंदोलन और तेज करना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जाखड़ ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वेटरनरी डॉक्टर्स का हार्ड ड्यूटी अलाउंस बढ़ाकर 5000 रुपए मासिक किए जाने,राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद के सभी पद फिर से सृजित कर नई काउंसिल का गठन करने, पीजी वाले वेटरनरी डॉक्टर्स को मेडिकल डॉक्टर्स की तरह तीन अग्रिम वेतन वृद्धि दिए जाने की मांग कर रहे हैं।