
हर पशुपालक को करेंगे लाभान्वित- भाले
पशुपालन विभाग के नव नियुक्त प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले ने सोमवार को विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। हर पशुपालक तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। पशुपालन अब ग्रामीण परिवेश तक ही सीमित नहीं बल्कि शहरी और शिक्षित युवा भी इसे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन में निजी क्षेत्र की निवेश में बढ़ती रुचि औरराज्य में उभरते हुए स्टार्ट अप्स को देखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्नत नस्लीय पशुपालन को बढ़ावा देने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जिससे राज्य न केवल देश भर में बल्कि विदेशों में भी उन्नत नस्लीय और बेहतर पशुपालन के लिए अपनी अनूठी पहचान स्थापित कर सके।
एलएचवी/एएनएम 25 जून को पोलियो प्रोग्राम का करेगी बहिष्कार
जयपुर। एलएचवी/एएनएम ने 25 जून को होने वाले राष्ट्रीय पोलियो प्रोग्राम के बहिष्कार की चेतावनी दी है। एलएचवी/ एएनएम महिला संवर्ग का कहना है कि वह मेडिकल विभाग की रीड की हड्डी के रूप में काम करते है लेकिन बीते कई सालों से उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उनकी मांग है कि एएनएम का ग्रेड पे 2800 से 3600, एलएचवी का ग्रेड पे 3600 से 4200 किया जाए। इसके अलावा एएनएम का पदनाम परिवर्तन करके पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर और एलएचवी का सीनियर सर्किल हेल्थ नर्स ऑफिसर किया जाएं।
Published on:
05 Jun 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
