
जयपुर। Anju Rafael-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान से भारत के सचिन से मिलने आई सीमा हैदर का मामला अभी चर्चा में ही था कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी महिला का पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय अंजू रफाइल 2 बच्चों की मां है जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। पाकिस्तान अथॉरिटी ने इस बारे में भारतीय उच्चाधिकारियों को तलब किया, तब मामले का खुलासा हुआ।
कौन है अंजू
एमपी के ग्वालियर की अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में रहती है। जिसकी फेसबुक के जरिए पाकिस्तान निवासी नसरुल्ला नाम के युवक से दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। 20 जुलाई को 29 साल के प्रेमी से मिलने के लिए अंजू ने जयपुर जाने के बहाना देकर, पकिस्तान पहुंच गई। 35 वर्षीय अंजू रफाइल की शादी 2007 में अरविंद रफाइल से हुई थी।
यह भी पढ़ें : Anju Nasrullah News: पाक मीडिया ने शादीशुदा अंजू को बताया तलाकशुदा, कहा- एक महीने तक रहेगी पाकिस्तान में
दोनों अपने दो बच्चों के साथ फ्लैट में रहते थे। उनके एक 15 साल की लड़की और छह साल का बेटा है। दोनों भिवाड़ी की किसी निजी फर्म में काम करते हैं। अंजू ने विदेश में नौकरी करने की चाहत में 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। उसी पासपोर्ट के सहारे अंजू प्रेमी से मिलने पकिस्तान पहुंच गई। अंजू के प्रेमी का कहना है कि वह पकिस्तान सगाई करने के लिए आई है।
यह भी पढ़ें : Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू करेगी धर्म परिवर्तन ?
कॉल कर बताया सहेली के पास लाहौर आ गई
20 जुलाई को अंजू अचानक घर से चली गई थी। उसके पति ने फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा। इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। इसके बाद अंजू की ओर से सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट जारी की गई है। जिसमें उसने कहा कि वे पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई हूं।
Published on:
24 Jul 2023 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
