
anju pic
Anju Latest News: राजस्थान में रह रही अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के लाहौर में चली गई। कई झूठ बोलकर वह वहां पहुंची। अब वहां से जल्द आने की बातें कर रही है। लेकिन इस बीच अब परिवार का बयान सामने आया है। अंजू के पिता ने अपनी बेटी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। अंजू के पिता प्रसाद थॉमस हैं। उनका कहना है कि बेटी का जन्म एमपी के ग्वालियर में टेकनुपरा यानि हमारे गांव में हुआ था।
उसके बाद वह अपने ननिहाल चली गई जो कि यूपी के बलिया में है। वहीं पढी लिखी और उसके बाद वहीं रहने लगी, उसे बुलाते लेकिन आती नहीं क्योंकि ननिहाल में उसे आजादी मिल रही थी। उसे घुमने फिरने का शौक शुरू से था, परिवार को बिना बताए पता नहीं कहां कहां जाती थी, पहले तो उसे समझाते लेकिन बाद में पता चला कि बेटी सनकी है। उसे समझाते तो गुस्सा करती और हमेशा के लिए चले जाने के लिए कहती।
प्रसाद थॉमस का कहना है कि उसके दोनो बच्चों को उनका परिवार पाल रहा है। वह पति अरविंद के साथ रह रही थी राजस्थान के अलवर में। उसे काम पर भी लगाया गया लेकिन वहां भी ज्यादा नहीं टिकती थी। इस बार तो उसकी सनक ने हमें बदनाम ही कर दिया। उसके सनकी स्वभाव के कारण वह अब पाकिस्तान चली गई। हर किसी को झूठ बोलती चली गई। पति को जयपुर जाने के लिए कहा, कंपनी को गोवा जाने के लिए कहा और पहुंच गई पाकिस्तान। अंजू ने पाकिस्तान से वीडियो जारी किया है, उसका कहना है कि वह घुमने गई है और जल्द ही लौटकर आ जाएगी।
Published on:
25 Jul 2023 08:55 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
