17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Weds Nasrullah: अंजू और नसरुल्लाह ने वायरल हो रही खबरों पर किया चौंकाने वाला खुलासा

Anju Nasrullah Love Story: प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर बड़ी खबर आई है। पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification
nasrullah_weds_anju.jpg

Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर बड़ी खबर आई है। अंजू और नसरुल्लाह ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि उनके निकाह की खबरें झूठी है। ना हमने निकाह नहीं किया, न ही अंजू ने इस्लाम धर्म को अपनाया है।

वहीं वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर अंजू ने बताया की ये वीडियो ब्लॉगर के साथ उसके व्यूज बढ़ाने के लिया किया है। टाइटल में 'अंजू वेड्स नसरुल्लाह' उन्होंने मन से लिखा है। इसी सवाल पर नसरुल्लाह ने जवाब दिया कि हमने बेस्ट फ्रेंड के नाते ये वीडियो शूट कराया था।

अंजू ने बताया कि वह 2 से 3 दिन में वापस भारत लौट जाएगी और डॉक्युमेंट के सिलसिले में ही नसरुल्लाह और अंजू कोर्ट गए थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एमपी के ग्वालियर निवासी अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि हमारे अंजू के साथ कोई संबंध नहीं है। जैसे ही उसने भारत छोड़ा, हमने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। उसने जो किया वह बहुत शर्मनाक है।

अंजू की 15 साल की बेटी एंजल का कहना ने कहा है कि अब मां पाकिस्तान से लौटकर आएगी तो वह उसका चेहरा भी देखना पसंद नहीं करेगी। वहीं पति अरविंद ने बताया कि उसकी पत्नी ने सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ धोखा किया है। बच्चों को छोड़कर एक मां चली गई, ऐसी महिला का विश्वास नहीं किया जा सकता। बिना तलाक के शादी नहीं की जा सकती। मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।