1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पंचायती राज और निकाय उपचुनाव की तारीखों का एलान, यहां देखें वोटिंग और परिणाम की डेट

Rajasthan Politics: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।

2 min read
Google source verification
Municipal by-elections in Rajasthan

Photo- Patrika

Rajasthan Politics: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया। यह उपचुनाव 8 जून को होंगे, जबकि मतगणना 9 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। पहले ये चुनाव ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए तनावपूर्ण माहौल के कारण स्थगित कर दिए गए थे, लेकिन अब नई तारीखों के साथ तैयारियां जोरों पर हैं।

पंचायती राज संस्थानों में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच के रिक्त पदों पर चुनाव होंगे। आयोग के अनुसार, 1 जून से 31 दिसंबर 2024 तक खाली हुए पदों के लिए यह उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें 1 जिला प्रमुख, 2 प्रधान, 1 उप प्रधान, 7 जिला परिषद सदस्य, 18 पंचायत समिति सदस्य, 17 सरपंच, 15 उप सरपंच और 169 वार्ड पंच के पद शामिल हैं। इसके अलावा, नगरीय निकायों में 14 निकायों के 12 वार्डों, 1 नगर पालिका अध्यक्ष और 1 उपाध्यक्ष के रिक्त पदों पर भी उपचुनाव होगा।

खाली पदों के लिए हो रहे उपचुनाव

उपचुनाव के लिए पंचायती राज संस्थाओं की अधिसूचना 20 मई को और नगरीय निकायों की अधिसूचना 21 मई को जारी होगी। मतदान 8 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इन चुनावों में उन सीटों पर वोटिंग होगी, जिनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में खत्म हो चुका है, लेकिन पद अभी भी खाली हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित क्षेत्रों में तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीदवार और मतदाता अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गए हैं। पंचायती राज और नगरीय निकायों के ये उपचुनाव स्थानीय स्तर पर नेतृत्व चुनने के लिए महत्वपूर्ण हैं। मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। बता दें, यह उपचुनाव राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खाली पदों को भरने में अहम होंगे।

उम्मीदवारों के लिए प्रमुख तारीखें-

20 मई: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होगी
21 मई: नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना
8 जून: मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
9 जून: मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू

यहां देखें लिस्ट-