27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

विधायक कंवरलाल मीणा ने किया सरेंडर, एसडीएम पर तानी थी रिवॉल्वर ; जानें विधायकी को लेकर क्या बोले?

Kanwar Lal Meena Surrender : कोर्ट में पेश होने से पहले कंवरलाल मीणा सुबह अकलेरा स्थित अपने निवास से कामखेड़ा बालाजी धाम पहुंचे। वहां उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और दर्शन किए। इसके बाद वे सीधे मनोहरथाना कोर्ट पहुंचे और मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 21, 2025

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के अंता से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा ने आज झालावाड़ के मनोहरथाना स्थित एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यह आत्मसमर्पण 2005 के एक मामले में हुआ, जिसमें मीणा पर तत्कालीन एसडीएम रामनिवास मेहता पर रिवॉल्वर तानने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15 दिन की मोहलत समाप्त होने के बाद मीणा ने आज सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अब विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के फैसले का इंतजार है, जो मीणा की विधायकी के भविष्य को तय करेगा।

मीणा के सरेंडर के दौरान उनके निवास से लेकर मनोहरथाना कोर्ट परिसर तक समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़