
मौसम।
Rajasthan Weather News Update : राजस्थान में दो दिन पड़ी सर्दी के बाद अब फिर से मौसम गर्म होना शुरू हो गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके पीछे कारण अरब सागर में बने एंटी साइक्लोनिक तंत्र को बताया है। इसके कारण प्रदेश में अगले दो दिन में तापमान बढ़ेगा। दक्षिणी हवा चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री तक बढ़ने से गर्मी का असर में तेजी आएगी।
सुबह सर्दी, दोपहर में तेज धूप ने सताया
मंगलवार को अलसुबह सर्दी का असर रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर लोग ठिठुरते रहे। जैसे-जैसे आसमान में सूरज चढ़ा, वैसे-वैसे गर्मी बढ़ी। दोपहर में तेज धूप ने लोगों को खूब सताया। तापमान में 2-3 डिग्री का उछाल आया। कई स्थानों पर पारा 30 डिग्री को पार कर गया। जालोर में 33.9, बाड़मेर में 33.7 व जैसलमेर में 33.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 28.6 व न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया।
सावधानी की जरूरत
चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में बीमारियां लोगों को चपेट में ले सकती है। दिन में तेज धूप और रात के समय अचानक गर्मी होना या सर्दी बढ़ जाने से बच्चों से लेकर बड़े तक बीमार हो रहे हैं। इस बदलते मौसम में संभल कर रहना जरूरी है।
Published on:
15 Feb 2023 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
