23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update Rajasthan : अरब सागर में प्रति चक्रवाती तंत्र,चार जिलों में 35 डिग्री तक चढ़ा पारा

Anti cyclonic system formed in the Arabian Sea : अरब सागर में बने प्रति चक्रवाती तंत्र के कारण प्रदेश में अचानक गर्मी हो गई है। तापमान ने दो ही दिन में 6-8 डिग्री की छलांग लगाई है। चार जिलों में पारा 35 डिग्री से अधिक पहुंच गया। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 36.2 डिग्री दर्ज किया। जयपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई और यहां अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Report: रोज रंग बदल रहा मौसम, एक दिन में 4 डिग्री बढ़ा तापमान

Weather Report: रोज रंग बदल रहा मौसम, एक दिन में 4 डिग्री बढ़ा तापमान

Anti cyclonic system formed in the Arabian Sea: अरब सागर में बने प्रति चक्रवाती तंत्र के कारण प्रदेश में अचानक गर्मी हो गई है। तापमान ने दो ही दिन में 6-8 डिग्री की छलांग लगाई है। चार जिलों में पारा 35 डिग्री से अधिक पहुंच गया। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 36.2 डिग्री दर्ज किया। जयपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई और यहां अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया।

अब चढ़ेगा पारा...

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सिस्टम का असर अगले 5-6 दिन रहेगा। अगले 24 घंटे में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी और हो सकती है। इसके बाद 22-23 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रति चक्रवाती तंत्र का असर खत्म होगा। तापमान में फिर से गिरावट आएगी और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

बदल गई दिनचर्या
मौसम बदलने के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई है। सर्दी में सुहाने वाली धूप अब दोपहर में चुभने लगी है। तल्ख धूप के कारण लगातार धूप के सामने बैठना मुश्किल हो गया है। वहीं चाय की दुकानों की बजाए जूस की दुकानों पर लोग नजर आने लगे हैं। चिकित्सकों के अनुसार बदले मौसम में कई तरह के वायरस सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में सावधानी रखने की जरूरत है।

16 स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से अधिक
अजमेर -- 33.3
भीलवाड़ा -- 35.1
जयपुर -- 31.8
झुंझुनूं -- 32.9
सीकर -- 30.0
कोटा -- 32.6
उदयपुर -- 33.2
बाड़मेर -- 36.2
जैसलमेर -- 35.6
जोधपुर --34.3
बीकानेर -- 33.7
चूरू -- 32.9
टोंक -- 33.2
बूंदी -- 32.6
डूंगरपुर -- 35.6
फतेहपुर -- 31.3