23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व गांव में शामिल किसी ढाणी को जल कनेक्शन से वंचित नहीं रखेंगे : जोशी

राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत राजस्व गांव में शामिल किसी भी ढाणी को कनेक्शन से वंचित नहीं रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 01, 2023

Jal Jeevan Mission: Hamara Dholpur is the laggard in the state, only 13 percent work done

जल जीवन मिशन: राज्य में फिसड्डी हमारा धौलपुर, करीब 13 फीसदी ही हुआ काम

राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत राजस्व गांव में शामिल किसी भी ढाणी को कनेक्शन से वंचित नहीं रखा गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.महेश जोशी ने बुधवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि यदि नियमों में आने के बाद भी किसी ढाणी में कनेक्शन नहीं दिया गया है, तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।

डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक नारायण सिंह देवल के सवाल के जवाब में ये बात कही। उन्होंने कहा कि गांव अथवा बस्तियों से दूर एकल घरों तथा खेतों में स्थित घरों को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की ओर से केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ही कार्य किया जाता है।

इससे पहले जलदाय मंत्री जोशी ने विधायक नारायण सिंह देवल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि जालोर जिले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत नर्मदा कैनाल (ईआर) आधारित जल प्रदाय परियोजना की स्वीकृति दी गई। इस परियोजना में जालोर जिले के 306 गांव और 985 ढाणियों में 1 लाख 13 हजार 251 कनेक्‍शन देंगे। इस परियोजना पर अभी तक 15 प्रतिशत कार्य पूरा किया गया है। अभी तक किसी भी गांव एवं ढाणी को इसके माध्‍यम से लाभान्वित नहीं किया गया है। फर्म की ओर से कार्य धीमी गति से करने के कारण 1.44 करोड़ रुपए रोके गए है।