23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपैक्स बैंक को बनाया निशाना: मशीन का हुड खोल कर रहे थे चोरी

साइबर ठगों के पास बैंक की चाबी, 14 दिन में 4 एटीएम में सेंध

2 min read
Google source verification
अपैक्स बैंक को बनाया निशाना: मशीन का हुड खोल कर रहे थे चोरी

अपैक्स बैंक को बनाया निशाना: मशीन का हुड खोल कर रहे थे चोरी

ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर . शहर में द राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (अपैक्स बैंक) के एटीएम दो साइबर ठगों के निशाने पर हैं। शातिर 14 दिन में 4 एटीएम पर धावा बोल चुके हैं। ठग अमाउंट का कमांड देने के बाद मशीन की बिजली सप्लाई रोक देते हैं। इसके बाद चाबी से मशीन का हुड (मशीन का ऊपरी कवर) खोलकर नकदी निकाल लेते हैं। अपेक्स बैंक को इसकी खबर तब लगी जब रुपए डिलेवर नहीं होने को लेकर दूसरे बैंकों की मेल पहुंची। ये सभी वारदात अपैक्स बैंक के एटीएम पर ही हुई हैं, जिसमें मुख्यालय भवन का काउंटर भी शामिल है।
विद्युत सप्लाई काटी, फिर खोला हुड
सीसीटीवी फुटेज से वारदात का खुलासा हुआ है। सभी एटीएम पर दो ही आरोपी पहुंचे हैं, जिनका चेहरा फुटेज में दिख रहा है। आरोपी पहले कार्ड का उपयोग कर सम्बंधित खाते से रुपए निकालने का कमांड देते हैं। इसी दौरान विद्युत सप्लाई काटकर मशीन का हुड खोल देते हैं और 'इजीÓ प्रिंट रोक देते हैं। प्रिंट नहीं होने से रुपए रिकॉर्ड में अंकित नहीं होते। इसके बाद नकदी हथिया लेते हैं। ऐसे में नकदी कार्डधारक के खाते के बजाए संबंधित एटीएम वाले बैंक के हिस्से से डेबिट हो जाती है। इस तरह अपैक्स बैंक को चपत लगाई गई है।
नकदी लेने के बाद किया क्लेम... एटीएम से निकालने के बाद आरोपी बैंक में दुबारा रकम प्राप्त करने के लिए क्लेम कर रहे हैं। आरोपी सम्बंधित बैंक में क्लेम कर कमांड देकर अंकित की गई राशि मांग रहे हैं। क्लेम के आधार पर सम्बंधित बैंक अपेक्स बैंक को मेल कर रहा है। इसमें से बैंक मानसरोवर व मुख्यालय वाले एटीएम पर हुई वारदात के रुपए भी रिलीज कर चुका है। इस तरह करीब 70 हजार की ठगी हो चुकी है।
4 में से एक ही स्थान पर पुलिस मौके पर पहुंची
मामले में पुलिस ने भी टालमटोल की है। चार में से मात्र विधायकपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मालवीय नगर, बजाज नगर व मानसरोवर थाना पुलिस तो मौके पर गई ही नहीं। अब सरकार स्तर पर डीजीपी को पत्र लिखा गया है।
&मामला जानकारी में आने के साथ ही पुलिस को सूचित किया गया है। कार्रवाई के लिए पुलिस में शीर्ष स्तर पर भी जानकारी दी गई है। श्रेया गुहा, प्रमुख सचिव, सहकारिता