22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकून के पल: कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने मंदिर में किया भजन-कीर्तन तो भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने कराई तेल मालिश, देखें वीडियो

चुनावी भाग-दौड़ के बाद कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियों के उम्मीदवारों व निर्दलीयों ने अपने-अपने परिवार के साथ समय बिताया। सुबह सब आराम से जगे और सामान्य दिनचर्या शुरू की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 26, 2023

सुकून के पल: कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने मंदिर में किया भजन-कीर्तन तो भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ ने कराई तेल मालिश, देखें वीडियो

कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने मंदिर में कीर्तन करते हुए।

जयपुर। विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों ने आज आराम फरमाया। लगभग एक माह के चुनावी भाग-दौड़ के बाद कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियों के उम्मीदवारों व निर्दलीयों ने अपने-अपने परिवार के साथ समय बिताया। सुबह सब आराम से जगे और सामान्य दिनचर्या शुरू की। इस दौरान कुछ के आवास व कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ लगी रही। मतदान पर चर्चा हुई।

कार्यकर्ता संग बनाई मतगणना की रणनीति

मालवीय नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा आज सुबह उठने के बाद तरोताजा नजर आईं। अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर मतगणना की रणनीति बनाई। इसके बाद वे तैयार होकर मंदिर में गईं। वहां पर पूजा—अर्चना के बाद महिला श्रदालुओं के साथ बैठकर भगवान के भजन किए।

अखबार के साथ दिन की शुरुआत
वहीं दूसरे ओर मालवीय नगर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ आज रिलेक्स मूड में नजर आए। उठने के बाद अपनी थकान उतारने के लिए सबसे पहले तेल मालिश कराई। इसके बाद अपना पसंदीदा न्यूज पेपर पढ़कर हर खबर से अपडेट हुए। अपने परिवार वालों के साथ समय बीताया। शाम को शादी समारोह में जाने का कार्यक्रम है।