21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वस्तरीय स्टेशन यात्री सुविधाओं के साथ बिखेरेंगे कला-संस्कृति की अनोखी छटा

प्रदेश के नौ रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनने जा रहे हैं। लेकिन, इन सभी स्टेशनों पर खास बात यह होगी कि ये हमारी विरासत को बयां करेंगे। जिससे देश–विदेश के लोग स्टेशनों पर राजस्थान की कला एवं संस्कृति को निखार सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
विश्वस्तरीय स्टेशन यात्री सुविधाओं के साथ बिखेरेंगे कला-संस्कृति की अनोखी छटा

विश्वस्तरीय स्टेशन यात्री सुविधाओं के साथ बिखेरेंगे कला-संस्कृति की अनोखी छटा

जयपुर। प्रदेश के नौ रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनने जा रहे हैं। लेकिन, इन सभी स्टेशनों पर खास बात यह होगी कि ये हमारी विरासत को बयां करेंगे। जिससे देश–विदेश के लोग स्टेशनों पर राजस्थान की कला एवं संस्कृति को निखार सकेंगे। इसके साथ ही विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी लाभ उन्हें मिलेगा। रेलवे की ओर से राजस्थान में बनाए जा रहे इन स्टेशनों पर मेहराब, गुंबद, छतरी, झरोखा, बारादरी, मेहराब, अलंकरण, लोक कला का अनूठा मेल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने जारी की एडवाइजरी, कहा...मकर सक्रांति पर रेलवे ट्रैक से दूर रहकर करें पतंगबाजी

इसके साथ ही इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगें ताकि यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से जा सकें। बता दें कि फिलहाल बड़े स्टेशनों पर ही लिफ्ट की सुविधा हैं। लेकिन, वहां प्लेटफॉर्म पर एक–एक लिफ्ट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे की ओर से लिफ्ट और एस्केलेटर की संख्या इन सभी आठ स्टेशनों पर बढ़ाई जाएगी।

पांच स्टेशनों पर शुरू हुआ काम

बता दें कि रेलवे की ओर से जयपुर जंक्शन, गांधी नगर स्टेशन, जैसलमेर, उदयपुर और जोधपुर स्टेशन पर रिडवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है। पांचों स्टेशनों को रि—डवलप करने में करीब तीन साल का समय लगेगा। जयपुर जंक्शन के लिए 578 करोड़ रूपए, गांधी नगर स्टेशन के लिए 177.45 करोड़ और जोधपुर स्टेशन के लिए 474 करोड़ रूपए का कार्य अवार्ड हो चुका है।