
Unique miracle of artist : राजस्थान में एक आर्टिस्ट ने अनोखा कमाल किया है। मुकेश प्रजापति नाम के कलाकार ने 12 एमएम की कलाकृति में श्रीराम के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रों को उकेरा है। इतना ही नहीं आर्टिस्ट ने इसे मात्र 45 घंटे में पूरा किया है।
कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुलाबी नगरी के आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने सिर्फ 12 एमएम (लगभग आधा इंच) के आकार की कलाकृति बनाकर हुनर दिखाया है। इस ‘भारत माता’ की कलाकृति में कलाकार ने ‘भारत’ का नक्शा बनाया है, जिसमें 9 एमएम के आकार का श्रीराम का चित्र बनाया है।
कलाकार ने दो-दो एमएम के तीन चेहरे भी बनाए हैं, जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र बनाया है। आर्टिस्ट मुकेश ने बताया कि इस कलाकृति को क्ले में बनाया है, इसे बनाने में करीब 45 घंटे का समय लगा।
Published on:
26 Feb 2024 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
