25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत ने वीडियो शेयर कर दिखाई रंग-बिरंगी झलकियां !

सीएम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट किया, पिछले दिनों की ये रंग-बिरंगी झलकियां बताती हैं कि नए जिले बनने से जनता कितनी उत्साहित और खुश है

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम गहलोत ने वीडियो शेयर कर दिखाई रंग-बिरंगी झलकियां !

सीएम गहलोत ने वीडियो शेयर कर दिखाई रंग-बिरंगी झलकियां !

जयपुर। हाल ही सीएम अशोक गहलोत ने 19 जिले बनाने का मास्टर स्ट्रोक चला। इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम इसका प्रचार भी कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट किया, पिछले दिनों की ये रंग-बिरंगी झलकियां बताती हैं कि नए जिले बनने से जनता कितनी उत्साहित और खुश है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे नए जिले बनाने के बाद लोगों ने ख़ुशी जताई और सीएम का आभार जताया। ट्वीट किए जाने के बाद से वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और रीट्वीट किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा, नए जिले बनने से लोग खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, नए जिले और स्वास्थ्य का अधिकार गहलोत सरकार के दो ऐतिहासिक फैसले हैं। वहीं एक यूजर ने कहा, ये कदम जनहित में है। अब नए जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था करते हुए सीमांकन आदि प्रक्रिया आचार साहिता से पूर्व ही करना सुनिश्चित की जाए, ताकि आपके इसी कार्यकाल में इन नए जिलों का संचालन शुरू हो सके।

उधर कुछ यूजर्स ने नए जिलों की मांग कर डाली। एक ने लिखा, सूरतगढ़ को जिला बनाइए। सूरतगढ़ की जनता के साथ दो बार धोखा हो चुका है ! इसके साथ ही नोहर, सुजानगढ, रावतसर को जिला बनाने की मांग की। वहीं एक ने सरकार पर तंज कसा, तीन साल पहली बनी पंचायतों का ही विकास नहीं हुआ, तो जिलों का कैसे होगा?