25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट

Rajasthan New Districts: राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में पहले से 33 जिले थे। अब 19 नए जिलों के बाद 50 जिले हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Aug 04, 2023

photo_6226444742649034692_y.jpg

जयपुर। Rajasthan New Districts: राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में पहले से 33 जिले थे। अब 19 नए जिलों के बाद 50 जिले हो गए हैं। बजट रिप्लाई में सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की थी। जिलों के सीमांकन में आई दिक्कतों और नाम को लेकर उठ रहे विवादों के चलते अब तक जिलों का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ था। लेकिन अब नए जिलों पर मुहर लग गई है। जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण 2 जिले बनेंगे। वहीं दूदू जिला को भी बरकरार रखा गया है। दूदू जिला अब राजस्थान का सबसे छोटा जिला होगा। दूदू में तीन 3 उपखंड (मोजमाबाद, दूदू और फागी) और 3 तहसील (मोजमाबाद, दूदू और फागी) होंगी।

पहले राजस्थान में थे 33 जिले
राजस्थान में इससे पहले श्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर , अलवर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर समेत 33 जिले थे।

यह भी पढ़ें : Good News: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सीएम गहलोत ने अब कर दी ये बड़ी घोषणा, इनको फ्री में मिलेगा लाभ



राजस्थान के 19 नए जिले
बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर निकली भर्ती, जारी की विज्ञप्ति, देखें डिटेल्स


नए जिलों के नोटिफिकेशन के बाद दूदू सबसे जिला
नए जिलों के नोटिफिकेशन के साथ ही राजस्थान अब 50 जिलों का प्रदेश हो गया है। जिसमें सबसे छोटा जिला दूदू है। वहीं जैसलमेर अब भी राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है।