25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अशोक गहलोत रहें या सचिन पायलट बनें सीएम, हमें फर्क नहीं पड़ता, हम कांग्रेस के साथ हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तय कर लिया है कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन दाखिल करेंगे। उनके इस फैसले के बाद राजस्थान में नए सीएम चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। इस रेस में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 24, 2022

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तय कर लिया है कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव का नामांकन दाखिल करेंगे। उनके इस फैसले के बाद राजस्थान में नए सीएम चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। इस रेस में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सबसे आगे नजर आ रहे हैं। पायलट भी प्रदेश की सियासत में अचानक सक्रिय भी नजर आ रहे हैं। पायलट की हवा चली तो सीएम अशोक गहलोत के समर्थकों ने भी पायलट का गुणगान शुरू कर दिया है। इसी बीच राजस्थान की एक पार्टी ऐसी भी जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सीएम अशोक गहलोत रहें या सचिन पायलट बनें। इस पार्टी के नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस के साथ हैं।

माकपा विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा कि हमारी नीति भाजपा के खिलाफ है। हम कांग्रेस के साथ हैं, गहलोत हों या पायलट इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोनों ही जनता से जुड़े नेता हैं। ऐसे में आलाकमान जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगा वे हमारा समर्थन उसे रहेगा। हालांकि महिया की यह बात भी काबिले गौर है कि वैसे तो सचिन पायलट के सीएम बनने की चर्चा है , लेकिन उनकी जगह सीपी जोशी हों या कोई और भी सीएम बनता है तो भी हम कांग्रेस का ही साथ देंगे। वर्तमान में अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने और प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर महिया ने कहा कि कांग्रेस का हाल उनके आलाकमान या नेता या विधायक ही बता सकते हैं। हम तो केवल यह कह सकते हैं कि हम भाजपा के साथ नहीं हैं। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई है और उसमें जो हमारा साथ देंगे हम उनके साथ हैं।


यह भी पढ़ें : हम पीपीए के साथ हैं, मगर गहलोत हमारे अभिभावक-वाजिब अली


उन्होंने कहा कि हम तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं। हमने कांग्रेस को समर्थन दिया है। भाजपा की अगर कोई संभावना बनती है तो हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। वर्तमान स्थिति में विकल्प के रूप में तो कई नेता आ सकते हैं, सीनियर नेता भी हैं लेकिन जो घटनाक्रम मीडिया में चल रहा है उसमें सचिन पायलट का नाम ही सीधे तौर पर चल रहा है. उसमें सीपी जोशी का भी नाम आ रहा है. आगे क्या होगा पता नहीं लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी तो कांग्रेस पार्टी का हमेशा साथ देगी।