17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘डोटासरा को टारगेट बनाकर बहस करवाई गई’, लंबे समय बाद विधानसभा पहुंचे अशोक गहलोत, बोले- सरकार में अनुभव की कमी

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को विधानसभा का दौरा किया और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान गहलोत ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

2 min read
Google source verification
Ashok Gehlot

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को विधानसभा का दौरा किया और मीडिया से बातचीत की। इस दौरान गहलोत ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने राजस्थान की योजनाओं, किसान आंदोलन और डोटासरा प्रकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की नीतियों को लेकर कहा कि हमारी योजनाएं इतनी प्रभावी थीं कि आज भी उनकी चर्चा पूरे देश में होती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नई सरकार बनने के बाद गवर्नेंस कमजोर हुआ है और कई महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं। इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर काम करें ताकि जनता को अधिक लाभ मिले। विपक्ष अपना धर्म पूरी तरह निभा रहा है, लेकिन सत्तापक्ष का रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है।

डोटासरा मामले पर गहलोत का तंज

गहलोत ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और 6 विधायकों के निष्कासन के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिना विपक्ष के लोकतंत्र अधूरा है, लेकिन यहां विपक्ष की बात सुनी ही नहीं जा रही। गहलोत ने कहा कि डोटासरा को टारगेट बनाकर बहस करवाई गई, जिससे साफ होता है कि सरकार में अनुभव और मार्गदर्शन की कमी है। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि बीते 1 साल में कांग्रेस ने कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया, हमें जो भी बात सरकार तक पहुंची होती थी, वो मीडिया के माध्यम से पहुंचाई। लेकिन सरकार में बैठे लोग ये नहीं समझ पाए कि हम उनका हित ही चाह रहे थे। हम चाहते हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष ऐसे काम करे, जिससे पब्लिक को सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कार्यकाल में भी निष्कासन हुए थे, लेकिन एक-दो दिन में वापस ले लिए गए थे। गहलोत ने कहा कि विपक्ष जनता की समस्याओं को उठाने का काम कर रहा है और सरकार को सही दिशा देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी सरकार सही निर्णय लेकर जनता के हित में काम करेगी।

'किसानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए'

अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश का सबसे बड़ा आंदोलन किसान आंदोलन था, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि किसान दो-ढाई साल तक सड़कों पर बैठे रहे, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा। जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे, तब खुद एमएसपी को कानून बनाने की मांग करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन वे केवल दिखावे की राजनीति कर रहे हैं।