26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के अगले CM पर सस्पेंस, पायलट के नाम पर सुगबुगाहट, रेस में जोशी और कल्ला भी आगे

गहलोत अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें राजस्थान की कमान किसके हाथ में होगी इस पर अभी सस्पेंस है लेकिन राजनीतिक गलियारों में कई नामों पर चर्चा हो रही है। विधायकों का समर्थन हासिल करने का दावा भी किया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री बनेगा वहीं जिसके नाम पर गहलोत मुहर लगाएगें।

2 min read
Google source verification
123.png

गहलोत अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें राजस्थान की कमान किसके हाथ में होगी इस पर अभी सस्पेंस है लेकिन राजनीतिक गलियारों में कई नामों पर चर्चा हो रही है। विधायकों का समर्थन हासिल करने का दावा भी किया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री बनेगा वहीं जिसके नाम पर गहलोत मुहर लगाएगें

पायलट सीएम पद के प्रबल दावेदार, सी.पी. जोशी और बी.डी. कल्ला के नाम भी आगे

गहलोत की पसंद सचिन पायलट नहीं है लेकिन पायलट जिस गर्मजोशी के साथ विधायकों से मिल रहे है उनका आत्मविश्वास एक अलग अंदाज में दिख रहा है। लेकिन उनकी राह इतनी आसान भी नहीं है, सत्ता की कमान अभी गहलोत के हाथों में है और उनकी पंसद को दरकिनार करना दिल्ली दरबार के लिए आसान नहीं होगा। अंदरखाने से एक खबर यह भी आ रही है कि गहलोत ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का नाम आगे किया है लेकिन गहलोत राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी है और वो अपने पत्ते इतनी आसानी से नहीं खोलेंगे।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में नए सीएम को लेकर हलचलें तेज, कभी भी हो सकता हैं नाम का एलान

गहलोत दे सकते है दो डिप्टी सीएम बनाने का विकल्प

अगर पायलट किसी तरह मुख्यमंत्री बनते हैं तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर गहलोत, पायलट पर लगाम लगाने के लिए आलाकमान को दो उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दे सकते है ताकि पायलट मनमानी ना कर पाएं । ऐसा नहीं है कि राजस्थान की राजनीति ये पहली बार होगा, अशोक गहलोत ने 2003 में दो डिप्टी सीएम बनाए थे हो सकता है जादूगर इस बार भी पूराना जादू दिखा कर सत्ता अपने लोगों के पास ही रखें।

पायलट करना चाहते है टेकऑफ पर रन-वे खाली नहीं कर रहें है गहलोत

राजस्थान में कई विधायक ये चर्चा कर रहे है कि कांग्रेस हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है लेकिन गहलोत की इस पर रजामंदी नहीं है। पायलट और गहलोत में साल 2020 से तनातनी चल रही है ऐसे में पायलट राजस्थान में कांग्रेस के प्लेन इतनी आसानी टेकऑफ नहीं करवा पाएंगे। लेकिन अगर पायलट 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलावा देते है तो पूरा क्रेडिट भी पायलट को मिलेगा और कांग्रेस में उनका कद भी बढ़ेगा। लेकिन फिलहाल गहलोत कैंप पायलट की राहें मुश्किल करने की तैयारी में जुटा है