
जयपुर। राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। ट्विटर पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पानी से बिजली निकलने के बाद पानी की ताकत खत्म होने की बात कह रहे हैं।
गहलोत ने यूं ली चुटकी
दूसरी ओर गहलोत यह दावा कर रहे हैं कि यह बात भारतीय जनसंघ के लोग कहा करते थे। वीडियो वायरल होते ही गहलोत समर्थक सक्रिय हो गए और हाथों हाथ इस बयान का असली वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो के साथ गहलोत ने लिखा है कि ये इनकी असलियत है और इनकी फितरत में है कि मुझ जैसे साधारण इंसान को भी #scientistgehlot का दर्जा दे देते हैं।
‘जबकि जनसंघ के लिए कही थी बात’
जब ट्विटर पर यह वीडियो ट्रोल हुआ तो असली वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया। इस वीडियो में गहलोत जनसंघ के लिए यह बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब नेहरू ने वाघा डेम बनाया था। तब जनसंघ वाले कहते थे कि नेहरू का दिमाग खराब हुआ है। जब पानी से बिजली बनेगी और फिर यह पानी खेतों में जाएगा। जब पानी में से ताकत ही निकल जाएगी तो खेतों में पानी काम क्या आएगा। गहलोत ने इस बयान में भाजपा के संस्कारों को लेकर मोदी पर जुबानी हमला बोला था।
कांट-छांट वाला वीडियो
दरअसल ट्विटर पर गहलोत का काट-छांट किया हुआ जो वीडियो अपलोड किया गया। उसमें गहलोत यह कहते नजर आ रहे हैं कि पानी से बिजली बनाने के बाद इसे खेतों में दिया जाएगा। जब पानी से ताकत ही निकल जाएगी तो यह पानी खेतों में क्या काम आएगा।
Published on:
06 Jun 2018 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
