25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, ‘मैसेज की में आड़ लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश’

समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई करने पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर करार हमला बोला है।

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। समुद्र तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई करने पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर करार हमला बोला है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार मैसेज की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मैसेज की राजनीति एक सीमा तक ही अच्छी लगती है। मोदी सफाई करें या मैसेज देना चाहें, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है, लेकिन मैसेज की आड़ में जिस तरह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है, वो सही नहीं है।

गहलोत ने रविवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी जी अमेरिका जाएं, इंग्लैंड जाए या चाइना जाकर वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलें, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन पीएम मोदी मैसेज देने कीआड़ में लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी कमाई यही है कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश में लोकतंत्र को कायम रखा और उसी की बदौलत ही नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन पाए, अगर पाकिस्तान की तरह यहां भी लोकतंत्र कायम नहीं रहता तो मोदी कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।

ये प्रधानमंत्री मोदी को समझना होगा। गहलोत ने कहा कि देश में एनडीए सरकार ने जो माहौल बना रखा है उसका अब अंत आ गया है। लोग समझ गए और सड़कों पर उतरेंगे।


विपक्षी नेताओं पर सीबीआई औप ईडी की ओर से कार्रवाई किए जाने पर भी गहलोत ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोगों को चुन चुन कर टारगेट किया जा रहा है छापेमारी की जा रही है, पूरा पीएमओ मॉनिटरिंग कर रहा है।

गहलोत ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। अब सफाई करें या मैसेज देना चाहें, उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं लेकिन मैसेज की आड़ पर अगर लोकतंत्र को खत्म करेंगे तो देश की जनता उठ खडी होगी।