12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमशुदा बच्चों को बरामद करने पर कांस्टेबल से एएसआई को मिलेगा गैलंट्री प्रमोशन

प्रदेश में गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब करने वाले कांस्टेबल से लेकर सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम के लिए मनोनयन कर विशेष पदोन्नति दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 01, 2023

गुमशुदा बच्चों को बरामद करने पर कांस्टेबल से एएसआई को मिलेगा गैलंट्री प्रमोशन

गुमशुदा बच्चों को बरामद करने पर कांस्टेबल से एएसआई को मिलेगा गैलंट्री प्रमोशन

प्रदेश में गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब करने वाले कांस्टेबल से लेकर सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम के लिए मनोनयन कर विशेष पदोन्नति दी जाएगी।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के अनुसार एक वर्ष की अवधि में 14 वर्ष से कम आयु के 25 बच्चों सहित 18 साल से कम आयु के 60 बच्चे बरामद करने वाले कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी विशेष पदोन्नति के पात्र होंगे। इन्हें निर्धारित कोटे की रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर विशेष पदोन्नति दी जाएगी।

गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी पर उन्ही पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति दी जाएगी जिन्हें पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई बड़ी सजा और पिछले 1 वर्ष के दौरान लघु सजा का दंड ना मिला हो। साथ ही गत 3 वर्षों के दौरान वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन में प्रतिकूल टिप्पणी ना हो तथा कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जांच, प्राथमिक जांच, आपराधिक प्रकरण अथवा सतर्कता जांच की शिकायत लंबित ना हो। पदोन्नति केवल उन्हीं पुलिसकर्मियों को मिलेगी जिनकी सूचना पर गुमशुदा बच्चा बरामद किया गया हो। बच्चे की बरामदगी में टीम में शामिल पुलिसकर्मी को अन्य उपयुक्त पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः शातिर नकबजन और चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

20 बच्चे दस्तयाब करने पर मिलेगा डीजीपी प्रशस्ति रोल

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि 1 वर्ष की अवधि के दौरान 14 वर्ष से कम आयु के 10 बच्चों सहित 18 वर्ष से कम आयु के 20 बच्चे बरामद करने वाले कांस्टेबल से लेकर एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति रोल प्रदान किया जाएगा।