22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में तैयार एशिया का सबसे बड़ा लेक्चर हॉल,छह हजार स्टूडेंट्स एक साथ अटेंड कर सकेंगे क्लास

एशिया का सबसे बड़ा लेक्चर हॉल तैयार हो चुका है। खास बात यह है कि इसमें एक साथ छह हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स क्लास, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार या लेक्चर अटेंड कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

guest user

Feb 23, 2017

Asia's largest lecture hall  in Jaipur

Asia's largest lecture hall in Jaipur

एशिया का सबसे बड़ा लेक्चर हॉल तैयार हो चुका है। खास बात यह है कि इसमें एक साथ छह हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स क्लास, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार या लेक्चर अटेंड कर सकेंगे। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) में विवेकानंद लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स कैपेसिटी के लिहाज से एशिया का सबसे बड़ा लेक्चर थिएटर होगा।

एमएनआईटी प्रशासन का दावा है कि किसी भी सिंगल स्पेस में इतना बड़ा लेक्चर थिएटर एशिया में कहीं नहीं है।यह फाइव स्टोरी बिल्डिंग है। इसमें 42 हॉल होंगे, जिनमें 120 सीटर कैपेसिटी होगी। वहीं छह एेसे क्लासरूम होंगे, जिनमें 240 स्टूडेंट्स की सीटिंग हो सकेगी। एमएनआईटी प्रशासन का मानना है कि इससे शहर में एेसे बड़े आयोजन हो सकेंगे, जिनमें लार्ज ऑडियंस आती है।

मसलन, एमएनआईटी की नेशनल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में हजारों लोगों की उपस्थिति इससे आसान होगी। साथ ही कम समय में कॉन्फ्रेंस आयोजन हो सकेगा। कई हॉल में पैरलल सेशन आयोजित हो सकेंगे। लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स को एक से दो महीने में शुरू किया जाएगा। इसे दिल्ली के जाने माने आर्किटेक्ट सुदेश गोयल ने डिजाइन किया है।

हाई टेक्नोलॉजी से लैस

लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स हाई टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पीपीटी, इंफ्रारेड पीए सिस्टम जैसे हाई टेक्नोलॉजी मशीनरी होगी। इससे न सिर्फ क्रिस्टल क्लीयर साउंड मिलेगी, बल्कि जिससे वायरलैस माइक्रोफोन से होस्ट को आसानी होगी।

ये भी पढ़ें

image