
rajasthan politics राजस्थान में मिशन 2023 में अपनी सत्ता को रिपीट करने के लिए कांग्रेस अब टिकटों में युवाओं को तरजीह देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को युवा कांग्रेस नेताओं को संदेश दिया कि चुनाव में आपको अपना हक मांगना चाहिए। भले ही सीनियर लोग जगह नहीं छोड़ना चाहें, लेकिन आपको टिकट के लिए भी दावेदारी करनी चाहिए।
गहलोत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि टिकट भी दो माह पहले ही तय हो जाएं। इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन में युवक कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में सीएम गहलोत ने यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि कांग्रेस के ही कुछ विधायक कहते हैं कि वह चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं इसलिए ऐसे विधायकों से यह पूछेंगे कि वो किसे मौका देना चाहते हैं। यदि सरकार में आना है तो सिर्फ जीतने वाले नेता को ही टिकट देना चाहिए।
राहुल बोले, योजनाओं से ही काम नहीं चलेगा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने मुझे दिल्ली में यह बात कही कि चुनाव में सिर्फ सरकारी योजनाओं से ही काम नहीं चलेगा। विधायकों का जनता में व्यवहार, उनका कामकाज और दोबारा जीतने की क्षमता भी देखनी पडे़गी। हम पिछली बार 100 सीटों पर चुनाव हार गए थे। वो सीटें तो खाली हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर 'महा फर्ज़ीवाड़े' का भंडाफोड़, एडवांस देते 20 हजार तो सलेक्शन पर 2 लाख, ऐसे काम करता है चीटिंग नेटवर्क
चुनाव में उम्मीदवारों को टिकट जल्दी देने का क्या होगा असर...
फायदे
- उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का पर्याप्त समय।
- विपक्षी उम्मीदवार को कम मौका मिलेगा।
- प्रचार करने का पूरा मौका।
नुकसान
- चुनाव में ज्यादा पैसा खर्च होगा।
- सारे विरोधी गुटों को एकजुट होने का मौका मिलेगा।
- प्रचार तंत्र में कोई भी कमी भारी पड़ सकती है।
दिल पर पत्थर रखकर मानना होता है फैसला: सीएम ने युवाओं को कहा कि जल्दबाजी में गलत कदम नहीं उठाना चाहिए। कई बार मौके आते हैं जब आलाकमान का फैसला दिल पर पत्थर रखकर मानना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में सियासी गर्माहट के बीच महाराष्ट्र जाएंगे 100 से ज़्यादा विधायक, ये है बड़ी वजह?
बसपा से आए विधायकों ने उठाई थी जल्दी टिकट देने की मांग: बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने कुछ दिन पहले पार्टी प्रभारी सुखजिंदर रंधावा से भी मांग की थी कि टिकट वितरण जल्दी कर दिया जाए।
थका उम्मीदवार क्या चुनाव लड़ेगा
उम्मीदवार चयन को लेकर गहलोत ने कहा कि दिल्ली में कई दिनों तक चलने वाली बैठकों का सिलसिला बंद हो जाना चाहिए। जिस नेता को टिकट देना है, उसको फाइनल करके दो माह पहले ही इशारा कर दो ताकि वो चुनाव में जुट जाए, क्योंकि टिकट के लिए दिल्ली की सड़कों पर घूम-घूमकर नेता थक जाता है। थका नेता कैसे चुनाव लड़ेगा।
Published on:
16 Jun 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
