15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तुरन्त ही अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

May 20, 2020

cp-joshi_1496388932.jpeg

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा बात की। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना काल में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली। लोगों की समस्याओं को सुना। डॉ. जोशी ने तुरन्त ही अधिकारीयों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।

मिल-जुल कर कोरोना से लडना है

डॉ. जोशी ने कहा कि सभी को मिल-जुल कर कोरोना से लडना है और उसे हराना है। जोशी ने कहा कि कोरोन से डरें नहीं। जीवन में समस्याएं आती हैं, लेकिन उनका निराकरण भी होता है। इस समस्या का भय नही, बल्कि निडर होकर सामना करें।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी वीडियो कॉलिंग से कर रहे जनसंवाद, पूछ रहे जनता के हाल

डॉ. जोशी ने एक-एक ग्रामीण से उसके हाल-चाल पूछे। उसकी समस्या सुनी और निराकरण भी किया। उन्होंने अपने विवेकानुदान कोष से राजसमन्द जिले के विभिन्न गांवों के लोगों को एक लाख चवालीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। डॉ. जोशी ने विभिन्न गांवों के पन्द्रह लोगाें को 9600 रूपये प्रति व्यक्ति प्रदान किये।