जयपुर

विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रियों को सुधार करने की दी नसीहत

  विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी की विस में बनी हुई है सक्रियता

less than 1 minute read
विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रियों को सुधार करने की दी नसीहत

जयपुर. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कुछ प्रश्नों के जवाब को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने मंत्रियों को जवाब में सुधार करने की नसीहत दी कि दो विभागों से जुड़ा मामला हो तो जो मंत्री सदन में जवाब दे रहा है, वह दूसरे विभाग की जानकारी भी रखे। करौली में सिलिकोसिस बीमारी के आंकड़ों से जुड़े सवाल पर यह बात सामने आई कि वहां छह हजार से ज्यादा मरीजों में से अब तक 3410 सिलिकोसिस पीड़ित चिह्नित हुए हैं। उनमें से 1214 पीड़ितों को ही प्रमाण पत्र जारी किया है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री सुखराम विश्नोई से पूछा कि क्या सरकार ऐसे पीड़ितों के लिए अपील बोर्ड बनाएगी। मंत्री विश्नोई ने कहा कि पहले यह सिलिकोसिस का मामला श्रम विभाग देखता था, लेकिन अब यह मामला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास है। इस पर जोशी ने कहा कि यदि इस विभाग का काम सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग देख रहा है, तो आपको उससे भी चर्चा कर सवाल का जवाब देना चाहिए था।

लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांव रिदमलसर पुरोहितान व नैनो का बास का राजस्व रिकॉर्ड और भू नक्शा गायब होने से जुड़े विधायक सुमित गोदारा के सवाल के जवाब में मंत्री रामलाल जाट ने आश्वस्त किया कि यह काम जल्द कर दिया जाएगा। इस पर अध्यक्ष जोशी ने राजस्व मंत्री से कहा कि उपनिवेशन विभाग और राजस्व विभाग में आपस में समन्वय नहीं होने का फायदा उठाया जा रहा है। उपनिवेशन की जमीन को राजस्व में ट्रांसफर किया जाता है, लेकिन नक्शे नहीं आते हैं।

Published on:
22 Jul 2023 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर