कस्बे के वार्ड 18 स्थित मदीना कॉलोनी में वर्षों से गंदे पानी के भराव की समस्या का दंश झेल रहे कॉलोनी के लोगों को शीघ्र ही इस समस्या से निजात मिलेगी।
कस्बे के वार्ड 18 स्थित मदीना कॉलोनी में वर्षों से गंदे पानी के भराव की समस्या का दंश झेल रहे कॉलोनी के लोगों को शीघ्र ही इस समस्या से निजात मिलेगी।
कॉलोनी में एकत्रित होने वाले गंदे पानी को पाइप लाइन के जरिए यहां से उठवा कर मंडावा रोड पर मुक्तिधाम के निकट डाला जाएगा।
कस्बे के उप तहसील कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर जिला कलक्टर एसएस सोहता ने वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए इस सबंध में पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए।
वहीं कस्बे के बस स्टैण्ड इलाके के वार्ड 19 व 20 में कम वोल्टेज आने की समस्या को लेकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर कलक्टर ने निगम के एईएन केके शर्मा को वार्डवासियों की सलाह से जमीन चिन्हित कर ट्रांसफार्मर लगवाने तथा मंडी इलाके के वार्ड आठ में पानी निकासी के लिए पालिका एसआई रामगोपाल सैनी को मौका देखकर नाली को दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा नगर पालिका के पार्षद राकेश गुर्जर ने नए राशन कार्ड बनाने तथा राशन कार्डों की त्रुटियों को दुरुस्त करवाने तथा भाजयुमो अध्यक्ष व मनोनीत पार्षद विनोद सैनी ने कस्बे के वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की।
इस मौके पर एसडीएम भागीरथ साख, पटवारी मदन लाल महला, तहसील रीडर कमलेश चेजारा, पालिका लिपिक नरेन्द्र काला, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष के जनसुनवाई में नहीं आने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई।
अतिरिक्त चार्ज देने का आश्वासन
नगर पालिका में ईओ के स्थानान्तरण के चलते पद रिक्त होने के कारण आमजन के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होने के संबंध में पार्षदों की शिकायत पर कलक्टर ने शीघ्र ही नायब तहसीलदार ओंकार मल मीणा को अतिरिक्त चार्ज दिए जाने का आश्वासन दिया।
नवलगढ़. जिला कलक्टर एसएस सोहता ने गुरुवार को नगरपालिका में जनसुनवाई की। इस मौके पर लोगों ने कस्बे के वार्ड 16 व 17 में गंदगी से वहां के निवासियों को हो रही परेशानी से जिला कलक्टर को अवगत करवाया।
जिला कलक्टर ने नगरपालिका एसआई को शीघ्र समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पर की गई शिकायतों का भी निपटारा किया। मनोहर लाल ने जैपुरिया स्कूल के पास भर रहे गंदे पानी की समस्या का निराकरण करवाने की मांग की।
कलक्टर ने नगरपालिका को वहां पर मड पम्प लगाकर गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने के लिए कहा। वहीं मोहम्मद शकील ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर कनेक्शन की फाइल जमा नहीं करने की शिकायत की।
इस मौके पर एसडीएम भागीरथ साख, तहसीलदार रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी खुशबू शर्मा, नगरपालिका ईओ नवनीत कुमार, जेईएन सुमित वर्मा समेत अन्य विभिगों के अधिकारी मौजूद थे।