देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाज़ुक है। अटल जी दिल्ली के एम्स में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अटल जी देश के लोकप्रिय पीएम में से एक हैं, लिहाज़ा उनकी नाज़ुक हालत को देखते हुए पूरा देश उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहा है। अटल जी एक राजनीतिज्ञ के अलावा एक जाने-माने कवि भी थे। उनकी कविताएं आज देश के नौजवानों में एक नया जोश भर देती है।