15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन

- इनोवेशन को दिया जाएगा प्रोत्साहन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Sep 18, 2021

Atal Community Innovation Center inaugurated In Jaipur

Atal Community Innovation Center inaugurated In Jaipur

Jaipur अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर (Atal Community Innovation Centere) का उद्घाटन शनिवार को नीति आयोग, एआईएम के निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव ने किया। जगतपुरा स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में उद्घाटन समारोह में डॉ. वैष्णव ने कहा कि यह देश का पहला अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर है। इस सेंटर में ग्रासरूट इनोवेटर, यानी हमारे गांव, कस्बों, छोटेशहरों से जो छोटे-छोटे इनोवेशन हो रहे हैं, उनको प्रोत्साहन दिया जाएगा। उसके लिए एक इकोसिस्टम तैयार करने का दिशा में यह पहला सेंटर है। इस स्कीम में 50 सेंटर खोलने का लक्ष्य है। इस मौके पर वीजीयू के सीईओ ओंकार बागरिया ने बताया कि सेंटर से राजस्थान के परिश्रमी, लगनशील एवं साहसी उद्यमियों, व्यवसायियों को लाभ मिलेगा जो अपने-अपने व्यवसाय को उचाईयों की ओर ले जाना चाहते हैं।

पैनल डिस्कशन भी हुए
यहां स्टार्ट अप के लिए वित्त पोषण के अवसर और पारिस्थितिकी तंत्र, देश में इनोवेशन/स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने के लिए- सरकारी हस्तक्षेप और सहायता प्रणाली और स्टार्टअप समुदाय के लिए भारत में महामारी के उपरांत मुद्दे और चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पंद्रह प्रतिभावान युवा उत्पादकों ने अपने अपने उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन किया और अपनी कला एवं हुनर को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया। लोगों ने उनके उत्पाद को खरीद कर उनकी हौसला अफजाई भी की।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग