16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल विहार योजना…आवंटन सहमांग पत्र किए जारी

कालवाड़ रोड स्थित जेडीए की नवसृजित अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के लिए जेडीए ने आवंटन सह मांगपत्र जारी किए। दो दिवसीय शिविर नागरिक सेवा केंद्र में लगाया गया है। शुक्रवार को भी शिविर लगाया जाएगा। जेडीसी आनंदी ने बताया कि अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली गई थी। […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Mar 06, 2025

jaipur

कालवाड़ रोड स्थित जेडीए की नवसृजित अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के लिए जेडीए ने आवंटन सह मांगपत्र जारी किए। दो दिवसीय शिविर नागरिक सेवा केंद्र में लगाया गया है। शुक्रवार को भी शिविर लगाया जाएगा।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली गई थी। लॉटरी में सफल आवंटियों के लिए ये शिविर आयोजित किया गया है।

जेडीए की तीन आवासीय योजना में विफल रहे आवेदकों के पैसे खाते में वापस आने लगे हैं। तीनों योजनाओं के पैसे एक साथ वापस आ रहे हैं। जेडीए की राजस्व एवं सम्पत्ति निस्तारण शाखा के अतिरिक्त निदेशक देवाराम ने बताया कि विफल रहे आवेदकों की सूची बैंक को सौंप दी है। अगले दो दिन में सभी आवेदकों के पैसे वापस खातों में पहुंच जाएंगे।