
कालवाड़ रोड स्थित जेडीए की नवसृजित अटल विहार आवासीय योजना के सफल आवंटियों के लिए जेडीए ने आवंटन सह मांगपत्र जारी किए। दो दिवसीय शिविर नागरिक सेवा केंद्र में लगाया गया है। शुक्रवार को भी शिविर लगाया जाएगा।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली गई थी। लॉटरी में सफल आवंटियों के लिए ये शिविर आयोजित किया गया है।
जेडीए की तीन आवासीय योजना में विफल रहे आवेदकों के पैसे खाते में वापस आने लगे हैं। तीनों योजनाओं के पैसे एक साथ वापस आ रहे हैं। जेडीए की राजस्व एवं सम्पत्ति निस्तारण शाखा के अतिरिक्त निदेशक देवाराम ने बताया कि विफल रहे आवेदकों की सूची बैंक को सौंप दी है। अगले दो दिन में सभी आवेदकों के पैसे वापस खातों में पहुंच जाएंगे।
Published on:
06 Mar 2025 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
