जयपुर

चोट हो गई लुटेरों के साथ… लुटेरों ने सोचा लाखों मिले जाएंगे एटीएम में, लूट लिया…. सिर्फ इतने से रुपए थे एटीएम में

ATM Loot : पुलिस की टीम गश्त करती हुई उधर से गुजरी तो एटीएम मशीन गायब मिली

2 min read
Jul 27, 2023
ATM booth glass broken in bull fighting in sagar

ATM Loot : लुटेरों को लगा एटीएम उखाड़ लेते हैंए लाखों रूपए मिल जाएगें। लेकिन भरतपुर में एटीएम उखाड़ने वाले लुटेरों के साथ ऐसा नहीं हुआ। लाखों की चाहत में एटीएम उखाड़ लिया लेकिन पता चला कि उसमें सिर्फ 95 हजार रुपए ही हैं। अब पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। उनकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।

राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर कस्बा में मंगलवार देर रात बदमाश रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए, उस वक्त एटीएम में लगभग एक लाख रुपए रुपए थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश एटीएम मशीन के बोल्ट उखाड़ करए मशीन को गाड़ी में लाद कर फरार हो गए। बुधवार अल सुबह जब पुलिस की गश्त टीम उधर से गुजरी, तो एटीएम मशीन गायब मिली। उसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।


सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि सेवर पंचायत समिति भवन के पास इंडिकैश कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। मंगलवार रात को अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन उखड़कर ले गए। एटीएम में 95 हजार रुपए थे। आज बुधवार अलसुबह जब राजस्थान पुलिस की टीम गश्त करती हुई उधर से गुजरी तो एटीएम मशीन गायब मिली। उसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई, जबकि वहीं पर एक खराब एटीएम मशीन भी रखी थी, जिसे बदमाश नहीं ले गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट कंपनी के एटीएम में न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था और न ही एटीएम में कोई सीसीटीवी लगा हुआ था। ऐसे में घटना की जानकारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़ रहे हैं। लेकिन अभी तक घटना का कोई वीडियो नहीं मिला है। गौर है कि बीते दिनों जिले के रूपवास और वैर क्षेत्र में भी एटीएम उखाड़ने की घटनाएं सामने आई थी।

Published on:
27 Jul 2023 12:25 pm
Also Read
View All
रीको का मेगा प्लान, 900 किमी लंबे हाईवे-एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेंगे नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, खुलेंगे रोजगार के नए रास्ते

Rajasthan 4th Grade Result: 200 में से शून्य नंबर, फिर भी मिलेगी सरकारी नौकरी, चयन बोर्ड के परिणाम ने चौंकाया

JLF 2026: ‘राजस्थान की जनता किसी को भी नहीं बख्सती, जो गलती करेगा वो भरेगा’, जेएलएफ में बोले BJP नेता सतीश पूनिया

Jaipur Literature Festival: संजय के. रॉय के साथ बातचीत में ग्रीफ, आलोचना, संघर्ष और कलाकार होने की सच्चाई पर खुलकर बोले वीर दास

जयपुर के नामी स्कूल में 11वीं की छात्रा से अश्लीलता, स्विमिंग कोच ने तैराकी के दौरान गलत तरीके से छुआ, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

अगली खबर