
नाटक 'गाय' के जरिए जातिवादी व्यवस्था पर प्रहार
जयपुर। अर्जुन नाट्य संस्था (Arjun Natya Sanstha) की ओर से रवींद्र मंच (Ravindra Manch) पर बुधवार को 'गाय' का मंचन किया गया। राजेश कुमार लिखित नाटक गाय का का निर्देशन जयपुर शहर के युवा रंगकर्मी विजय कुमार बंजारा ने किया। नाटक ब्राह्मणवाद और जातिवाद पर कटाक्ष करता हुआ एक ज्वलंत नाटक है, जिसको दर्शकों ने बहुत सराहा ।
नाटक में हास्य और व्यंग्य के माध्यम से जातिवाद पर जमकर प्रहार किया गया। युवा निर्देशक विजय कुमार बंजारा ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए नाटक को इस प्रकार संजोया है कि दर्शक नाटक में हो रहे घटनाक्रम को एकटक देखते रहे। नाटक में कमलेश सायर, सुमित निठारवाल, मोनिका प्रतिहार, मधु देवासी, चारु भाटिया,प्रांजल गुर्जर, अभिषेक जाड़ावत ने मुख्य भूमिका निभाई । प्रकाश परिकल्पना सोहित शेखावत, मंच व्यवस्था दीपक मुसाफिर, यशवर्धन चारण की रही। ढोलक पर प्रदीप पारीक रहे और सह निर्देशन यूसुफ जॉर्ज ने किया। नाटक ब्राह्मणवाद और जातिवाद पर कटाक्ष करता हुआ एक ज्वलंत नाटक है, जिसको दर्शकों ने बहुत सराहा ।
Published on:
29 Mar 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
