6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman पर हमले का प्रयास, तीन गोलियां दागी, हमले के पीछे कहीं ये गैंगस्टर तो नहीं, उसे लेना है हिरण की हत्या का बदला, उसके पास 600 शूटर

Attack on Salman in Mumbai: राजस्थान में कई साल पहले एक हिरण की मौत का बदला लेने के लिए सलमान पर दो बार हमला किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
salman_photo_2024-04-14_08-28-20.jpg

salman

Attack on Salman in Mumbai: मुंबई में सलमान खान पर हमला किया गया है। घर के बाहर तीन चार से फायर किए गए हैं। कुछ सालों के दौरान यह तीसरी बार हमला किया गया है। इसके पीछे राजस्थान का कनेक्शन हो सकता है। मुंबई पुलिस ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है, लेकिन इससे पहले दो बार जब हमला हुआ तो उसका राजस्थान कनेक्शन सामने आया था। राजस्थान में कई साल पहले एक हिरण की मौत का बदला लेने के लिए सलमान पर दो बार हमला किया जा चुका है। इसके पीछे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसका गुर्गा संपत नेहरा है। संपत और उसके साथी दो बार सलमान की जान लेने की कोशिश कर चुके हैं।

दो महीने पहले जयपुर पुलिस ने किसी केस के सिलसिले में संपत नेहरा को पंजाब की जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया था। उसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि सलमान पर हमले की रेकी की जा रही है। संपत नेहरा.... गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का खास शूटर है। भारत ही नहीं पाकिस्तान समेत छह देशों में मर्डर करा चुका है लॉरेंस.....। उसकी गैंग इतनी बड़ी है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई बड़े शहरों में उसके पास करीब छह सौ से भी ज्यादा तो शूटर ही हैं।

दरअसल लॉरेंस विश्नोई..... सलमान खान की जान लेना चाहता है, इसके पीछे कारण है एक हिरण। कुछ साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर आए सलमान खान और अन्य फिल्मी कलाकारों ने एक काले हिरण का शिकार किया था और उसका मांस खाया था। काला हिरण... विश्नोई समाज में पूजनीय है। तभी से सलमान पर हमले की कोशिशें जारी हैं। दो बार लॉरेंस.... मुंबई में ही सलमान की हत्या कराने की कोशिश कर चुका है। इस शिकार के मामले में सलमान को जोधपुर जेल में भी रहना पड़ा था।