15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75 फीसदी हाजिरी जरूरी पर क्लास एक दिन नहीं गए

आरटीआइ में हुआ खुलासा : छात्रसंघ अध्यक्षों के चुनाव से पहले के हाल  

2 min read
Google source verification
jaipur

75 फीसदी हाजिरी जरूरी पर क्लास एक दिन नहीं गए

जया गुप्ता

जयपुर. राजस्थान विवि में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में बैठने के लिए 75 फीसदी हाजिरी होना जरूरी है। मगर छात्रसंघ चुनाव के लिए केवल किसी कक्षा में प्रवेश जरूरी है। कक्षा में पढऩे गए या नहीं, यह जरूरी नहीं। इसी का फायदा उठाकर एक भी क्लास नहीं लेने वाले अध्यक्ष-महासचिव बन गए हैं। इसका खुलासा हुआ है सूचना के अधिकार के तहत (आरटीआइ) मिली जानकारी में। जानकारी के अनुसार महारानी कॉलेज में जो प्रतिनिधि चुने गए, उन्होंने सत्र शुरू होने से चुनाव तक यानी कि करीब दो माह में एक भी क्लास में पढऩे नहीं गए। उन्होंने सिर्फ चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया और जीत दर्ज की। अब कॉलेज की पदाधिकारी हैं। हालांकि, विवि ने अपेक्स छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों सूचना के नाम पर लिखा है कि कक्षाएं ही चुनाव के बाद 1 सितम्बर से शुरू हुई।

पदाधिकारी की मांगी थी जानकारी
विवि के रिटायर्ड प्रोफेसर आर. बी. सिंह ने चुनाव से संबंधी विवि से आरटीआइ में सूचना मांगी। इसमें उनकी प्रवेश से 31 अगस्त तक की कक्षाओं में उपस्थिति की जानकारी मांगी। विवि ने संबंधित कॉलेजों और विभागों को पत्र लिख दिए। लेकिन, महारानी कॉलेज को छोड़कर किसी भी कॉलेज व विभाग ने पूरी जानकारी नहीं दी।

नियम ही गायब

उधर, विवि ने अपने छात्रसंघ चुनाव के संविधान से ही 75 प्रतिशत हाजिरी का नियम ही गायब कर रखा है। जबकि देशभर में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही करवाए जाने जरूरी हैं। इन सिफारिशों में 75 प्रतिशत उपस्थिति चुनाव लडऩे और वोट डालने के लिए अनिवार्य हैं। विवि ने ये सिफारिशें स्वीकार तो कर ली, मगर उपस्थिति का नियम गौण कर दिया।

महारानी कॉलेज में इन पदाधिकारियों की कक्षाएं
पद नाम कुल कक्षाएं उपस्थिति
अध्यक्ष ऋतु बराला 30 0
उपाध्यक्ष फातिमा 14 7
महासचिव छोटी मीणा 9 0
संयुक्त सचिव मोनिका राठौड़ 30 0

आरटीआइ में किस कॉलेज ने क्या दिया जवाब
अपेक्स छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़ व महासचिव आदित्य प्रताप : राजस्थानी भाषा विभाग - चुनाव बाद 1 सितम्बर से ही कक्षाएं शुरू हुईं।
कॉमर्स कॉलेज व राजस्थान कॉलेज : सूचना कम्पाइल की जा रही है।
लॉ कॉलेज फाइल इयर : 75 फीसदी हाजिरी थी

विश्वविद्यालय के ऑडिनेन्स में 75 फीसदी हाजिरी का नियम नहीं है। इसीलिए किसी को हाजिरी के आधार पर चुनाव लडऩे से नहीं रोक सकते।

-गजेंद्र पाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, राजस्थान विश्वविद्यालय