25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

मुजफ्फर रहमान और उस्ताद जफर मोहम्मद निर्देशित 'ताल वाद्य कचेहरी'

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 04, 2021

शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक


जयपुर। जेकेके के रंगयान में शनिवार शाम को 21 भारतीय शास्त्रीय कलाकारों ने 'ताल वाद्य कचेहरी ' की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को तबला कलाकार मुजफ्फर रहमान और उस्ताद जफर मोहम्मद ने निर्देशित किया। कलाकारों ने तबला, खरताल, पखवाज, ढोलक, सारंगी, सितार, हारमोनियम और नगाड़ा जैसे वाद्ययंत्रों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकार मुजफ्फर रहमान और उस्ताद जफर मोहम्मद के अलावा प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में रमजान हुसैन, ऐश्वर्य आर्य, अमीरुद्दीन खान, हरि हर शरण भट्ट, रमेश मीना मेवाल सहित अन्य कलाकार शामिल थे।

750 लोगों को लगाई वैक्सीन
जयपुर।
श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति रजि जयपुर और अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा की ओर से निशुल्क वेक्सीनेशन कैम्प इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फेक्शस डिजीज परिसर में लगाया गया। कैम्प में 750 लोगों को कोविड शील्ड की डोज लगाई गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया और खण्डेलवाल वैश्य महासभा के अध्यक्ष रमेश खण्डेलवाल ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने किया। समिति के संरक्षक रामबाबू झालानी, महामंत्री शंकर झालानी, गोविन्द रावत,हरिशंकर केदावत, शंकर नाटाणी, राजू महरवाल, राजेश कट्टा, डॉ. मोहन शर्मा, नीरज आकड़, गिर्राज सराफ, प्रेम पाटोदिया, हितेश भारद्वाज, अशोक जैन, हर्षित कट्टा, राकेश वैद आदि ने व्यवस्था संभाली। अंत में सभी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ को शंकर झालानी ने श्याम बाबा का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।