27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवधी फूड फस्ट स्वाद-ए-अवध का हुआ आयोजन

जिसमें लखनऊ को दरबार को सजाते हुए एक शॉर्ट प्ले की प्रस्तुति दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। वैशाली नगर स्थित यूईआई ग्लोबल में फूड फेस्टिवल का आयोजन हुआ। जिसमें लखनऊ को दरबार को सजाते हुए एक शॉर्ट प्ले की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान युवा लखनऊ के नवाब, बैगम और सेवक बने। लखनऊ से आए शेफ रजत ने अपने अनुभव शेयर किए। इस मौके पर स्वाद-ए-अवध आयोजित किया गया।

इस मौके पर अवधि टेस्ट के लिए युवाओं के माता-पिता भी एक मंच पर आए। उन्होंने अपने बच्चों के हाथों के जादू को स्वयं अनुभव किया। ऐसे में कोई भावुक तो कोई रोमांचित नजर आया। एमडी मनीष खन्ना ने बताया कि लखनऊ से स्पेशली शेफ रजत भी युवाओं के बीच आए नवाबों के शहर की खासियत को शेयर किया। उन्होंने युवाओं के बीच रहकर अनुभव शेयर किए। डिप्टी डायरेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि इस दौरान प्रथम वर्ष के 30 युवाओं ने कई जायके दर्शाए। जिसमें उन्होंने अपनी सीख को शामिल किया।