
ये चीजें मत छोडि़ए अपनी कार में
दवा न रखें गाड़ी में
कई बार हम अपनी दवा को कार में छोड़ देते हैं या कार में रखे रहने देते हैं। दवा को कार में नहीं रखना चाहिए। दवा कमरे के सामान्य तापमान में रहनी चाहिए। कार का तापमान अधिक होने पर दवा पर विपरीत असर पड़ता है। हालांकि यह दवा हमें नुकसान नहीं पहुचाती लेकिन अधिक तापमान पर रखी रहने से इसका असर कम हो जाता हैै।
सनस्क्रीन से भी बचें
सनस्क्रीन को भी गाड़ी में छोडऩे से बचना चाहिए। दरअसल गर्मी के दिनों में गाड़ी के अंदर का तापमान बढ़ जाता है और अधिक तापमान की वजह से सनस्क्रीन का प्रभाव कम हो जाता है। अधिक गर्मी से इसके फटकर बिखरने की आशंका भी रहती हैै।
लेपटॉप-मोबाइल
आप अपने मोबाइल, लेपटॉप, टेब आदि को कार में छोडऩे से बचें। आप अच्छी तरह जानते हैं कि हमारे इन उपकरणों में महत्वपूर्ण जानकारियां छिपी होती हैं। कार में रखने पर इनके चोरी होने का डर बना रहता है। इस स्थिति में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में स्टोर की गई जानकारी लीक हो सकती है और यह हमारे लिए बहुत बड़े घाटे का सौदा हो सकता है। बेहतर यही है कि इन्हें कार में न छोड़ें।
चश्मा भी न रखें
अपने चश्मे को भी अपनी बंद कार में रखने से बचना चाहिए। इसे अधिकतर आगे की तरफ शीशे के नजदीक रख देते हैं। गाड़ी का तापमान बढऩे से चश्मे के कांच और इसके फे्रम पर विपरीत असर पड़ता है। इससे प्लास्टिक के फ्रेम को अधिक नुकसान हो सकता हैै। फ्रेम गर्म हो जाने पर पहनने में दिक्कत होती है।
पानी की बोतल
अक्सर हम पानी की बोतल सफर में साथ लेकर जाते हैं और यह बोलत प्लास्टिक की होती हैं। बंद गाड़ी में अधिक तापमान की वजह से पानी और प्लास्टिक गर्म होकर एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। प्लास्टिक में काम में लिए गए कैमिकल गर्म होने पर पानी में अपना असर छोड़ सकते हैं और यह हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
पालतू जानवर
पालतू जानवर कुत्ता-बिल्ली आदि को भी गाड़ी में छोडऩे से बचना चाहिए। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अधिक तापमान में गाड़ी में रहे पालतू हिट स्ट्रोक के शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि कितना ही जरूरी काम हो आप गाड़ी में कुछ देर के लिए भी अपने पालतू को न छोड़ें।
बच्चों को न छोड़ें
कई बार कुछ देर के लिए बच्चों को भी कार में बिठा आते हैं। इस आदत से भी बचना चाहिए। गर्मी के दिनों में तापमान बढऩे पर कार के अंदर बच्चे हिट स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं। यह अधिक तापमान बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। यही नहीं अधिक तापमान की वजह से गाड़ी के शीशे भी चटक सकते हैं। ऐसे में बच्चों को नुकसान हो सकता है।
किराने का सामान
गर्मियों के दिनों में किराने का सामान भी अधिक समय तक गाड़ी में नहीं रखा जाना चाहिए। गाड़ी का अधिक तापमान किराने के सामान को नुकसान पहुंचा सकता है। किराने का कई सामान तो ऐसा होता है जिसको खरीदने के दो-तीन घंटे के अंदर फ्रीज में रखना होता है। इसके खराब होने की आशंका रहती है।
Published on:
18 Nov 2019 09:55 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
