
अयोध्या: 28 साल बाद टेंट से निकले रामलला
अयोध्या.
चैत्र नवरात्र के पहले दिन (बुधवार) को श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीरामलला को टेंट से निकाल कर अस्थायी मंदिर में विराजमान कराया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला को भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी के साथ विराजमान कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला को फाइबर से बने अस्थायी मंदिर में विराजमान कराया। सुबह पांच बजे श्रीरामलला की भव्य आरती भी की गई। सीएम ने रामलला को 11 लाख का चेक भी सौंपा। सीएम ने कहा कि रामलला के अस्थायी मंदिर में विराजमान होते ही मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 28 सालों से रामलला टेंट में विराजमान थे। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में उन्हें फाइबर के बने अस्थायी मंदिर में शुद्धिकरण, स्नान आदि के बाद शिट किया गया। रामलला को विराजमान कराने के लिए अयोध्या के पूर्व राजपरिवार की ओर से जयपुर से बनवाया गया चांदी का सिंघासन भी भेंट किया था। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में उन्हें फाइबर के बने अस्थायी मंदिर में शुद्धिकरण, स्नान आदि के बाद शिट किया गया।
Published on:
26 Mar 2020 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
